एलपीएस बोसार्ड के 25वें स्थापना दिवस पर देश विदेश से पहुंचे डेलिगेशन ने की सराहना

एलपीएस बोसार्ड के 25वें स्थापना दिवस पर देश विदेश से पहुंचे डेलिगेशन ने की सराहना

रोहतक, गिरीश सैनी । अंतरराष्टीय स्तर पर एक विशेष पहचान बनाने वाले एलपीएस बोसार्ड का 25वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देश-विदेश से पहुंचे डेलिगेशन ने स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

 

इससे पहले स्विट्जरलैंड से पहुंचे डेलिगेशन ने निकट के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना की। स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्विस राजदूत राल्फ हेकनर, डेनियल बोसार्ड, ताबिया बर्गलर, रोबर्ट एंग, फ्रैंक हिल्गेर्स, देव जोंस, रॉल्फ रिटर, एन्थोनी आंग, डेस्मंड चेन, एरिका वोंग, साइमन लॉ प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता एमडी राजेश जैन ने की।

 

सभी विदेशी मेहमानों ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। विदेशी मेहमानों ने भारत सरकार के मेकिंग इंडिया और मेड इन इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत की अनेक कंपनियों ने विदेशों में अपना सिक्का जमाया है और आने वाले दिनों में भारत में व्यापार क्षेत्र में और अधिक बढ़ोतरी होगी। एमडी राजेश जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति से परिचित कराया। जैन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर जिला उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, राहुल जैन, विनीत तलवार, कर्ण राज शर्मा, नेहा मेंदीरता, बलदेव सैनी, डिंपल, मनीष, गौरव, कपिल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।