गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा रोहतक में करेंगे ध्वजारोहण
सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व मास पीटी शो के प्रतिभागियों द्वारा रिहर्सल जारीः उपायुक्त सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के सहकारिता, निर्वाचन, कारागार, पर्यटन एवं विरासत मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तरों पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये जायेंगे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित भव्य जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. अरविंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा जिला के सांपला व महम उपमंडलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये जायेंगे। सांपला में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा तथा महम में रोहतक के मेयर राम अवतार वाल्मीकि तिरंगा झंडा फहरायेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी संबंधित विभागों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है तथा विभागों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। परेड में शामिल टुकडिय़ों द्वारा राजीव गांधी खेल परिसर में परेड की रिहर्सल की जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सामूहिक शारीरिक अभ्यास में सैकड़ों विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। सांस्कृतिक टीमों की तैयारी जारी है। मास पीटी शो के लगभग 1700 विद्यार्थी भी निरंतर राजीव गांधी खेल परिसर में शारीरिक अभ्यास की रिहर्सल कर रहे है।
Girish Saini 

