परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 20 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया

परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 20 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 20 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग से डॉ. अंजू तथा डॉ. चंचल, मैनेजमेंट से कंवलजीत, पिंकी सैनी, गुंजन भयाना व सीमा, आईएचटीएम से संदीप कुमार व आकाश, केमिस्ट्री से अंजलि, भौतिकी से अदिति, बायोकेमिस्ट्री से अमित कुमार, पर्यावरण विज्ञान से प्रदीप कुमार, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी से वंदना, माइक्रोबायोलॉजी से प्रज्ञा, बायोटेक्नोलॉजी से रीतू, गणित से मोहित यादव, इतिहास से सविन, मनोविज्ञान से मंजू, भूगोल से प्रीति कुमारी तथा विधि विभाग से राजिंदर पॉल गोयल शामिल हैं।