12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जिला में लगाये जाएंगे 2 लाख पौधेः एडीसी वैशाली सिंह
अधिकारियों को दिए गंभीरता से पौधारोपण अभियान अभियान को सफल बनाने के निर्देश।
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सही जगह का चुनाव किया जाये ताकि सभी पौधे जीवित रह सके। ग्रामीण क्षेत्र में विशेषकर बंजर भूमि में पौधारोपण के लिए सभी तैयारियां की जाये। अधिकारी इस अभियान को खानापूर्ति न मानकर बल्कि गंभीरता के साथ ले। जिला में 12 अगस्त को 2 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।
एडीसी वैशाली सिंह ने स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग पौधारोपण अभियान में अपनी भूमिका निभाए तथा मेरी लाइफ पोर्टल पर पौधारोपण के फोटो व विवरण अपलोड करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया गया था। अभियान के दौरान रोपे जाने वाले पौधों की देखभाल भी जाए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने कहा कि जिला वन अधिकारी इस अभियान के नोडल अधिकारी होंगे। सभी विभाग उपलब्ध भूमि के अनुसार वन विभाग से आगामी 3 अगस्त तक पौधों की मांग करें तथा 7 अगस्त तक गड्ढे खुदवाये। अधिकारी पौधारोपण की जियो टैगिंग के साथ-साथ फोटो व विवरण मेरी लाइफ पोर्टल पर 12 अगस्त को ही अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। पौधों की मांग भिजवाने के बाद 11 अगस्त को संबंधित विभाग संबंधित नर्सरियों से पौधे प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी जिला में 19 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला वन अधिकारी सुंदर लाल ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी विभाग अपने कार्यालय के परिसर में उपलब्ध स्थान के अनुसार 12 अगस्त को पौधे रोपें। वन विभाग द्वारा विभागों की मांग अनुसार वन विभाग की नर्सरियों से मुफ्त पौधे उपलब्ध करवाये जायेंगे। इन पौधों में फलदार पौधे अमरूद-जामुन भी शामिल है। इस दौरान उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, तहसीलदार राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।