पहले दिन नगर निगम रोहतक व कलानौर नगरपालिका चुनाव के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं आया

पहले दिन नगर निगम रोहतक व कलानौर नगरपालिका चुनाव के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं आया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि नगर निगम तथा कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन मंगलवार को किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।

डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है, हालांकि 12 व 16 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र निर्धारित तिथि को सुबह 11 से 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते है।

उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम के महापौर व पार्षदों के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी तथा सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसी तरह कलानौर नगर पालिका के चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आगामी 2 मार्च को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना संपन्न होने के उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे।