लिपिक धरने के 34वें दिन भालसिंह, अनूप, रोशन लाल, मखन देवी व नीतू रानी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे

लिपिक धरने के 34वें दिन भालसिंह, अनूप, रोशन लाल, मखन देवी व नीतू रानी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे

हिसार, गिरीश सैनी। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) महिला विंग की राज्य प्रधान शर्मिला हुड्डा ने कहा कि लिपिकीय वर्ग के धरने को सरकार लम्बा खींच रही है लेकिन हम अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।

सोमवार को लघु सचिवालय के समक्ष जारी लिपिकीय वर्ग के धरने पर राज्य महासचिव कर्णसिंह मोगा, राज्य महामंत्री प्रवीण गोयल, कार्यकारिणी परिषद के सदस्य जगदीश फौजी, राज्य कोषाध्यक्ष सुनील गुर्जर तथा राज्य मीडिया प्रभारी यशवीर चौहान भी पहुंचे। 34वें दिन धरने की अध्यक्षता उपायुक्त कार्यालय के हरिसिंह, उपायुक्त के पीए तथा कुलदीप गोदारा ने की। मंच संचालन मीडिया प्रभारी मुकेश तंवर ने किया।

शर्मिला हुड्डा ने कहा कि सरकार चाहती है कि आम जनता कर्मचारियों के विरूद्ध में आए, परन्तु लिपिकीय वर्ग भी आम जनता के बीच से आया है। यदि लिपिकीय वर्ग अपनी जायज मांग को लेकर आम जनता को जागरूक कर देगा तो सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। राज्य महासचिव कर्णसिंह मोगा ने कहा कि हड़ताल के कारण आज आम जनता परेशान है। कर्मचारी सरकार के नियमानुसार कार्य की समीक्षा की मांग कर रहे हैं। सरकार को कर्मचारियों के कार्य की समीक्षा कर उन्हें उनका वेतनमान देना चाहिए।

सोमवार को जिला न्यायवादी कार्यालय, हिसार के लिपिक भालसिंह, अनूप सिंह, रोशन लाल, मखन देवी तथा नीतू रानी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। जिला संयोजक प्रवीण गर्ग, जिला सचिव सुधीर सांगवान, उपप्रधान दीपक जांगड़ा, जिला कोषाध्यक्ष अमित सनसनवाल, सुरेश, सरोज, संदीप मजौका, सुनील भादू, बलराज खरब सहित अन्य ने धरना स्थल को सम्बोधित किया।