23वें दिन क्लर्कों के धरने की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम को याद कर हुई

23वें दिन क्लर्कों के धरने की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम को याद कर हुई

हिसार, गिरीश सैनी। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) का धरना वीरवार को 23वें दिन भी जारी रहा। धरने की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 8वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि सरकार हमारे हकों को छीनकर हमें ही डरा धमका रही है। तीन दौर की वार्ता विफल होने के बावजूद भी लिपिक वर्ग के कर्मचारी का हौसला बुलन्द है तथा प्रत्येक कर्मचारी तब तक काम पर नहीं लौटेगा जब तक वह अपने हक प्राप्त नहीं कर लेगा।

उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रधान राजेश घोटिया तथा शिक्षा विभाग के सहायक राजेन्द्र ढांडा ने कहा कि सरकार समानजनक वेतनमान ना देकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। धरने के 23वें दिन शिक्षा विभाग के लिपिक प्रोमिला, सोनू, प्रदीप बैनिवाल, श्यामू तथा राजो भूख हड़ताल पर रहे। धरने की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अनिल ग्रेवाल तथा निधी ने की। मंच संचालन राजेन्द्र ढांडा ने किया। जिला संयोजक प्रवीण गर्ग, राज्य मीडिया प्रभारी यशवीर चौहान, जिला सचिव सुधीर सांगवान, उपप्रधान दीपक जांगड़ा, जिला कोषाध्यक्ष अमित सनसनवाल, मीडिया प्रभारी मुकेश तंवर, महेश कुमार, अनिल रूहेल, नैन्सी, ऊषा, सरोज दहिया, प्रिया, औमदा सिंह, सोनू बांडाहेड़ी तथा सोमवीर फौजी ने भी धरना स्थल को सम्बोधित किया।