ओलंपियन शिवानी ने बतौर मुख्यातिथि किया सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

1500 मीटर फ्रीस्टाइल अंडर-19 का विजेता बना वंश।

ओलंपियन शिवानी ने बतौर मुख्यातिथि किया सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के तत्वावधान में बुधवार को सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (बॉयज) का शानदार आगाज हुआ।

 

उद्घाटन समारोह में नामचीन तैराक और रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी शिवानी कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जीत और हार से ऊपर उठकर खेल की सच्ची भावना को आत्मसात करें और अपनी मेहनत से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।

पैरा ओलंपियन हिमांशु नांदल ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिनाइयों के बावजूद लक्ष्य की ओर सतत प्रयास ही सफलता की कुंजी है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रतिभागियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को केवल प्रतिस्पर्धा ही नहीं सिखाते, बल्कि टीमवर्क और खेल भावना का भी संस्कार देते हैं।


यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने शुभारंभ अवसर पर स्वागत भाषण दिया और खिलाडिय़ों व अतिथियों का अभिनंदन किया।


इस दौरान डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, खेल निदेशक डा. शकुंतला बेनीवाल, सीबीएसई आब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया, टेक्निकल डेलीगेट सुरेश देसवाल, निदेशिका सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी सहित शिक्षक, विवि अधिकारी, खेल प्रशिक्षक, प्रतिभागी खिलाड़ी और प्रतिभागी टीमों के इंचार्ज एवं अन्य ऑफिशियल मौजूद रहे।


पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारत और विदेश के 9 जोन से अभी तक 252 टीमें और 614 प्रतिभागी आ चुके हैं। फॉरेन जोन से दुबई, कतर और ओमान के सीबीएसई स्कूलों की 30 टीमें और 90 खिलाड़ी इस बार प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं।


प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों की स्पर्धाएं हुई। 1500 मीटर फ्रीस्टाइल अंडर-19 में डीपीएस वसंत कुंज के वंश ने प्रथम, बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा के दक्षित ने दूसरा तथा डीपीएस नॉर्थ के सृजन नाथ ने तीसरा स्थान पाया। 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले अंडर-11 में सेंट बरीटोज एकेडमी चेन्नई के योगानिथी ने प्रथम, डीपीएस गुरुग्राम के हिमाक्ष शर्मा ने दूसरा तथा विबग्योर हाई स्कूल के इशान पाल ने तीसरा स्थान पाया। 200 मीटर अंडर-14 इंडिविजुअल मेडले में द लैंडमार्क स्कूल बिडराहैल्ली के जस सिंह ने पहला, वेलाम्मल वीआईडी तमिलनाडु के आर्य सथार एपी ने दूसरा तथा जैन हेरिटेज स्कूल केंपापूरा के श्रेयास सुनील ने तीसरा स्थान पाया। 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले अंडर-17 में मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली के अर्नव त्यागी ने प्रथम, द क्रीक प्लेनेट स्कूल तेलंगाना के गोवथाम चिरूमैमिल्ला ने दूसरा तथा एयर फोर्स हेब्बल के सैइस किनी ने तीसरा स्थान पाया।