अधिकारी मुख्यमंत्री जनसंवाद की शिकायतों, समस्याओं व मांगों का करें समयबद्ध तरीके से निपटाराः नगराधीश मुकुंद तंवर

अधिकारी मुख्यमंत्री जनसंवाद की शिकायतों, समस्याओं व मांगों का करें समयबद्ध तरीके से निपटाराः नगराधीश मुकुंद तंवर

रोहतक, गिरीश सैनी । नगराधीश मुकुंद तंवर ने मुख्यमंत्री जन संवाद में आने वाली मांगो, समस्याओं व शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। नगराधीश मंगलवार को उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार सीएम जनसंवाद को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जन संवाद कार्यक्रमों में आने वाली मांगों, समस्याओं और शिकायतों को अलग-अलग श्रेणी में विभाजित करके उनका निपटान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में जो भी मांग आती है, उनका परीक्षण करके जल्द से जल्द निपटान किया जाए। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मक जवाब के साथ एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने विभिन्न मांगों पर की जाने वाली कार्रवाइयों के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी की है। बैठक में डीएसपी रवि खुंडिया, जिला राजस्व अधिकारी चंद्रमोहन बिश्नोई, कलानौर के तहसीलदार राजेश सैनी, रोहतक के नायब तहसीलदार बंसीलाल, बीडीपीओ नरेंद्र धनखड़, संदीप व राज कुमार आदि मौजूद रहे।