अधिकारी सुशासन की दिशा में करें उत्कृष्ट कार्यः उपायुक्त सचिन गुप्ता
डीसी ने राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विभागों को दी बधाई।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों को बधाई देते हुए अन्य विभागों के अधिकारियों का आह्वान किया कि वे भी अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई पढ़े रोहतक, लिखे रोहतक पहल पर सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर जिला की प्राथमिक शिक्षा को पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जबकि जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य वाहिनी पहल, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को बेहतर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया प्रबंधन तथा नगर निगम को सुविधा मंच पोर्टल एवं जीआईएस लैब स्थापित करने पर जिला स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई पढ़े रोहतक, लिखे रोहतक पहल की टीम को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया।
उपायुक्त ने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत पढ़े रोहतक, लिखे रोहतक जुलाई 2025 में प्रारंभ की गई एक जिला-स्तरीय पहल है, जिसका उद्देश्य प्रारंभिक कक्षाओं में साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता से जुड़ी गंभीर शैक्षिक कमियों को दूर करना है। कम लागत और आसानी से अपनाए जा सकने वाले इस मॉडल ने रोहतक को राज्य का एक लाइट हाउस जिला बना दिया है, जिसकी नवाचारी पहलें अब पूरे हरियाणा राज्य में लागू किए जाने के लिए तैयार हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन विभागों को जिला स्तरीय सुशासन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। महिलाओं के स्वास्थ्य और निवारक देखभाल की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य वाहिनी नामक विशेष मोबाइल मेडिकल पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव कुमार को जिला स्तरीय सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह पुरस्कार इस कार्यालय द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के बेहतर प्रबंधन तथा प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय के लिए प्रदान किया गया है।
जिला स्तर पर नगर निगम की टीम को पोर्टल विकसित करने के लिए सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नगर निगम रोहतक में भौगोलिक सूचना प्रणाली लैब की स्थापना की गई है। इस जीआईएस लैब का उद्देश्य स्थानिक डेटा प्रबंधन एवं विश्लेषण के माध्यम से शहरी नियोजन, ई-गवर्नेंस तथा सेवा वितरण को सुदृढ़ बनाना है। नगर निगम कार्यालय में सुविधा मंच पोर्टल शुरू किया गया है। ये एक डिजिटल रोड टैक्सोनॉमी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रैकर है, जो नगर निगम रोहतक के सडक़ नेटवर्क के लिए एक केंद्रीकृत जीआईएस आधारित पोर्टल है।
Girish Saini 

