सैन जयंती पर ओबीसी सम्मेलन 4 दिसंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। पिछड़ा वर्ग समाज की एक बैठक में आगामी 4 दिसंबर को सैन जयंती के अवसर पर रोहतक में ओबीसी सम्मेलन आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक संयोजक कुलदीप केडी एवं लोकीराम प्रजापति ने बताया कि पुरानी आईटीआई मैदान में प्रस्तावित इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत करेंगे।
बैठक में मौजूद ओबीसी वर्ग के नेताओं ने सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श करते हुए अपने सुझाव दिए। कुलदीप केडी ने कहा कि भाजपा सरकार ने क्रीमी लेयर 8 लाख रुपये से घटाकर 6 लाख रुपये कर ओबीसी के अधिकारों का शोषण किया है। लोकीराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा ने संसद में महिलाओं की 33% हिस्सेदारी में ओबीसी समाज की भागीदारी की अनदेखी की है। पूर्व पार्षद संजय सैनी ने बताया कि इस ओबीसी सम्मेलन में रोहतक लोकसभा एवं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे।
बैठक में मौजूद ओबीसी नेताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। इस दौरान रामफल बैरागी, अमर सिंह वर्मा, कुलदीप केडी, लोकीराम प्रजापति, बलराज बल्ले, कन्हैया राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष कलानौर महेंद्र सिंह चौहान, तुलसी लखेरा, सांपला किलोई ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बैरागी, योगेंद्र बॉस, राजवीर जोगी, विजय रोहिल्ला, दीपक सेन, कृष्ण राव, सतीश योगी, अनिल वर्मा, उमेद सिंह प्रजापत, संदीप पांचाल, साधुराम वर्मा, विनोद जोगी, सुदेश सेन, गीता भारती, अनिल सैनी, दिनेश जोगी, अजय सैनी, सोनू जांगड़ा, सुंदर सेन, सुरेश राणा, जय भगवान प्रजापति, जय भगवान लाकड़, सोनू सेन, देवेंद्र भारत, डॉ अशोक जांगड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।