विद्यार्थियों को दिलाई तंबाकू निषेध की शपथ

विद्यार्थियों को दिलाई तंबाकू निषेध की शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में एनसीसी वालिंटियर्स व अन्य विद्यार्थियों को सिगरेट, बीड़ी व तम्बाकू सेवन न करने व तंबाकू निषेध तथा इससे होने वाली हानि के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि सिगरेट और तंबाकू का सेवन शरीर एवं स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इनके सेवन से कैंसर, टीबी, हृदय संबंधी बीमारियां, स्ट्रोक व सांस की बीमारियां होती हैं।

उन्होंने तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि तम्बाकू एक धीमा जहर है। उन्होंने धूम्रपान छोड़ने के लिए जन जागरूकता फैलाने की अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है।

एनसीसी अधिकारी ले. डॉ. विवेक दांगी ने कहा कि धूम्रपान के कारण शारीरिक एवं मानसिक विकास रुक जाता है। इस दौरान डॉ. रमेश डबास, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. नीरा, डॉ. समीर सहित अन्य मौजूद रहे।