न्यूट्रीशियनिस्ट निकिता गर्ग ने छात्राओं को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया
उद्यमिता पखवाड़ा के तहत कार्यशाला में साझी की एंटरप्रेन्योरशिप यात्रा।

सोनीपत, गिरीश सैनी। स्थानीय जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में उद्यमिता पखवाड़ा के तहत खेल क्लब के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। फ्रॉम पैशन टू प्रैक्टिस: माय जर्नी एज ए न्यूट्रिशन एंट्रप्रेन्योर विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता, एंटेक वेलनेस, मुंबई की निदेशिका एवं प्रतिष्ठित न्यूट्रीशियनिस्ट निकिता गर्ग ने शिरकत की।
निकिता गर्ग ने एक सफल इंजीनियर से न्यूट्रीशियनिस्ट के रूप में बदलने की अपनी जीवन यात्रा का ब्यौरा छात्राओं के साथ साझा किया। उन्होंने फ्रॉम रूट्स टू रिजल्ट्स: माय स्टोरी ऑफ बिल्डिंग ए न्यूट्रिशन बिजनेस और माय पाथ टू न्यूट्रिशन एंटरप्रेन्योरशिप: चैलेंज ट्राइंफ्स एंड लेसन्स पर अपने संबोधन में विशेषकर महिला उद्यमियों के सम्मुख आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की तथा इन चुनौतियों से निपटने के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने छात्राओं को अपनी उद्यमशीलता क्षमता तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया।
पोषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए न्यूट्रीशियनिस्ट निकिता गर्ग ने कहा कि पोषक आहार हमें स्वस्थ रखने के साथ- साथ अनेक मानसिक और शारीरिक रोगों से भी हमारा बचाव करने में सहायक है। अपनी फिटनेस यात्रा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इससे न केवल शरीर में बदलाव आए, बल्कि उन्होंने फिटनेस के क्षेत्र में उद्यमिता शुरू कर असंख्य लोगों को स्वस्थ और फिट बनाकर उनके जीवन में परिवर्तन लाया।
प्रारंभ में प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने स्वागत संबोधन किया। उन्होंने कहा कि पोषण जैसे महत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से समझने की आवश्यकता है। कॉलेज खेल प्रभारी अनु ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एमडीयू के सेवानिवृत्त खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग सहित कॉलेज प्राध्यापिका डा. नवीन कुमारी, डा. स्मिति अग्रवाल, मोनिका, रोजी चोपड़ा, मीनू, डा. वंदना, रोहिणी मदान, अर्चना एवं छात्राएं मौजूद रहे।