स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार थीम पर पोषण जागरूकता मेला आयोजित

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार थीम पर पोषण जागरूकता मेला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित पोषण जागरूकता मेले में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने किया। इस दौरान एसोसिएट प्रोफेसर आशा खर्ब, सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रीति व नीलम सहित छात्राएं मौजूद रही।   

छात्राओं ने चार्ट, पोस्टर और विभिन्न खाद्य पदार्थों द्वारा पोषण के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया। इनके द्वारा संतुलित आहार, रेशे का प्रयोग, विटामिन बी-12, मोटे अनाज, मोरिंगा लीव्स और एनीमिया आदि के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके अलावा बीएमआई की गणना भी की गई, जिससे छात्राओं को अपने उचित शारीरिक भार आदि के बारे में जानकारी मिली।