नशा छोड़ने के आह्वान के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकाली

नशा छोड़ने के आह्वान के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकाली

सांपला, गिरीश सैनी । राजकीय महाविद्यालय सांपला में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप के चौथे दिन रविवार को स्वयंसेवकों ने छोटूराम स्मारक के समीप योगाभ्यास किया। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने नशा छोड़ने का आह्वान करते हुए रैली निकाली। दोपहर के सत्र में सभी सदस्यों ने श्रमदान किया व गांव गढ़ी सांपला में लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया।

शिविर में राजकीय महिला महाविद्यालय सांपला से एनएसएस प्रभारी डॉ सविता ने सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस के महत्व से अवगत कराते हुए जनसेवा के लिए प्रेरित किया। सायं कालीन सत्र में एचआईवी अवेयरनेस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस सत्र में बुद्धदेव आर्य ने साइबर क्राइम पर व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए।

एनएसएस प्रभारी डॉ दीपक लठवाल ने बताया कि 30 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय सांपला में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन शिरकत करेंगे।