एनएसएस स्वयंसेवकों ने एमडीयू में चलाया पौधारोपण तथा प्लास्टिक फ्री अभियान

एनएसएस स्वयंसेवकों ने एमडीयू में चलाया पौधारोपण तथा प्लास्टिक फ्री अभियान

रोहतक, (गिरीश सैनी)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण तथा प्लास्टिक फ्री अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमडीयू एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो तिलकराज की अगुवाई में बॉयज हॉस्टल कांपलेक्स के समीप पौधारोपण किया गया, जिसमें एमडीयू कैंपस तथा संबद्ध महाविद्यालयों के एनएसएस वालंटियर्स ने उत्साह पूर्वक पौधरोपण किया। राजकीय महाविद्यालय सांपला के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक लठवाल तथा वैश्य महिला महाविद्यालय (रोहतक) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिविंध्या ने पौधारोपण कार्यक्रम का समन्वय किया। एनएसएस कार्यालय कर्मी संदीप दूहन ने आयोजन सहयोग दिया।

प्रो तिलक राज ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक पर्यावरण परिदृश्य को देखते हुए पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण समय की जरूरत है। एनएसएस वालंटियर्स को पर्यावरण वालंटियर बनने का आह्वान प्रो तिलक राज ने किया।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो रणदीप राणा, चीफ वार्डन (बॉयज) प्रो सत्यवान बरोदा, निदेशक सीआरएसआइ प्रो सोनिया मलिक ने पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत कर वालंटियर्स को प्रेरित किया। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने 'से नो टू प्लास्टिक' का संदेश भी अपने बैनर के जरिए एमडीयू कैंपस में दिया।