एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया

एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप के पांचवें दिन सभी स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

एनएसएस प्रभारी डॉ दीपक लठवाल ने अपने संबोधन में रक्तदान से होने वाले लाभ बताते हुए इसे लेकर व्याप्त भ्रांतियां दूर की। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने छोटूराम स्मारक की सफाई की। स्थानीय राजकीय विद्यालय में भी सफाई अभियान चलाया गया और स्कूली विद्यार्थियों को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक करते हुए प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग न करने की सलाह दी।

डॉ दीपक लठवाल ने बताया कि 30 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय सांपला में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन शिरकत करेंगे।