एनएसएस स्वयंसेवकों ने अनाथालय के बच्चों से किया संवाद

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ (एनएसएस) के तत्वावधान में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्थानीय लखीराम अनाथालय आश्रम का दौरा कर आश्रम के बच्चों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके साथ समय बिताया।
एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्वयंसेवकों में सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करना है। इसके अलावा आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ आत्मीयता और संवेदनशीलता का सेतु बनाना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य था।
सीआरए महाविद्यालय सोनीपत के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिमन्यु मलिक एवं राजकीय महिला महाविद्यालय लाखन माजरा से डॉ. मनीषा ने भी इस दौरान बच्चों से संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को समझा और उनकी रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से योगदान दिया।