हिंदू कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लिया
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना व आउटरीच सेल द्वारा गांव भाली आनंदपुर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लिया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवकों सागर, दीपा, रिंपी, सतीश, वंदना, पूजा व तरुण स्वयंसेवकों ने शिविर संचालन में सहयोग दिया। एमडीयू की वाईआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ अंजू धीमान ने बताया कि इस शिविर में ग्रामीणों की बीपी, शुगर, स्त्री रोग, दांतों व आंखों की निशुल्क जांच की गई। उचित परामर्श के उपरांत जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। (16/02/2024)
Girish Saini 


