एनएसएस स्वयंसेवकों ने झुग्गी-बस्ती में वितरित किए गर्म कपड़े

एनएसएस स्वयंसेवकों ने झुग्गी-बस्ती में वितरित किए गर्म कपड़े

रोहतक, गिरीश सैनी । लालनाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों द्वारा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित करने का अभियान

चलाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी और डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने पालिका विहार, झुग्गी बस्ती व राजेन्द्र नगर में जरूरतमंदों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े, कंबल व जुराब आदि बांटें।

डॉ रजनी कुमारी ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों के अंदर समाज सेवा का भाव पैदा करता है। समाज के लिए कुछ करने की भावना के साथ कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों सागर, यश, सतीश, हर्ष, दीपा, मधुबाला, अरुण आदि ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में इस अभियान में भाग लिया।

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आकर गर्म कपड़े वितरण अभियान की सराहना की। हिंदू शिक्षण प्रबंधक समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने भी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों व सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।