एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया जन सेवा संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वयंसेवकों ने जन सेवा संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी और डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि जन सेवा संस्थान में अशोक शर्मा ने स्वयंसेवकों को संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
स्वयंसेवकों ने संस्थान में रहने वाले अशक्त जनो की समस्याओं को जाना और समाधान सुझाया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेज़ा ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में समाज सेवा का भाव पैदा करने वाला प्लेटफार्म है। हिंदू शिक्षण प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने इस आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीI इस मौके पर स्वयंसेवक यश, अमन, आकाश, कोमल, लतिका, नेहा, दीपिका, मधुबाला, अमन आदि मौजूद रहे I
Girish Saini 


