एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया साक्षरता सर्वेक्षण

एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया साक्षरता सर्वेक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एनएसएस इकाइयों द्वारा साक्षरता सर्वेक्षण किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी व डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि पालिका विहार बस्ती राजेंद्र नगर में किए गए इस सर्वे का उद्देश्य 6-18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूल ना जाने वाले बच्चों का आँकड़ा जुटाना था।सर्वेक्षण के दौरान अभिभावकों से बातचीत के दौरान आर्थिक स्थिति का कमजोर होना और जागरूकता की कमी पाई गई। इस दौरान उन्हें शिक्षा से संबंधित योजनाओं से अवगत कराया। शिक्षा के अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 6-14 वर्ष के बच्चो को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है। इस सामाजिक जागरूकता साक्षरता सर्वेक्षण के लिए प्रधान सुदर्शन धींगड़ा व प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेज़ा ने बधाई दी। इस मौके पर सागर, सतीश, यश, किरण, रिम्पी, तरुण, वंदना, अरुण, निशा, दीपा, लगन, सपना, कोमल, कर्ण, राखी,आदि मौजूद रहे।