एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया आईएचएम का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सैनी स्कूल में जारी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के तीसरे दिन 50 एनएसएस स्वयंसेवकों के दल ने तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा, विशेषकर होटल प्रबंधन एवं आतिथ्य उद्योग से संबंधित पाठ्यक्रमों, प्रशिक्षण प्रणाली तथा रोजगार की व्यापक संभावनाओं से अवगत कराना था।
आईएचएम परिसर पहुंचने पर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया तथा उन्हें संस्थान की कार्यप्रणाली और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल एवं उमेश कुमार ने स्वयंसेवकों को होटल प्रबंधन के विभिन्न डिप्लोमा एवं डिग्री पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया, प्रशिक्षण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) की व्यवस्था तथा देश-विदेश में उपलब्ध करियर अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधन का क्षेत्र केवल होटलों तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यटन, एयरलाइंस, क्रूज़, कैटरिंग, हॉस्पिटैलिटी स्टार्टअप एवं उद्यमिता जैसे अनेक क्षेत्रों में रोजगार के अपार अवसर मौजूद हैं।
एनएसएस स्वयंसेवकों ने आईएचएम के किचन, बेकरी, फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग एवं फूड एंड बेवरेज सर्विस विभागों की विजिट कर गतिविधियों को समझा। सैनी स्कूल के प्राचार्य आर.के. सैनी तथा एनएसएस अधिकारी सुमनलता ने इस आयोजन के लिए आईएचएम के प्राचार्य शंभू नाथ गौतम तथा स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Girish Saini 


