अब विद्यालयों में गूंजेंगे ग्राम स्वराज के प्रखर स्वरः डॉ. वीरेंद्र चौहान

अब विद्यालयों में गूंजेंगे ग्राम स्वराज के प्रखर स्वरः डॉ. वीरेंद्र चौहान

चंडीगढ़, गिरीश सैनी। ग्राम स्वराज, लोकशक्ति और लोकतांत्रिक सहभागिता की भावना को नई पीढ़ी के मन-मस्तिष्क में स्थापित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आरंभ की गई -मॉडल यूथ ग्राम सभा- पहल का राष्ट्रीय शुभारंभ 30 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में किया जाएगा।

 

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान (नीलोखेड़ी) के निदेशक एवं इस कार्यक्रम के लिए राज्य प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि शुभारंभ समारोह पूर्वाह्न 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान देशभर के पंचायती राज विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा विशेषज्ञ, नवोदय विद्यालय संगठन के प्रतिनिधि तथा विभिन्न राज्यों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 

डॉ. चौहान ने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से तैयार इस अभिनव कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ग्राम सभा की वास्तविक कार्यप्रणाली, लोक प्रशासन की समझ और नागरिक उत्तरदायित्व के मूल तत्वों से परिचित कराना है।

 

उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले माह मॉडल यूथ ग्राम सभा के संचालन और आयोजन की प्रक्रिया का विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब इन विद्यालयों में विद्यार्थी ग्राम सभा की कार्यवाही को व्यवहारिक रूप से समझेंगे और अपनी आदर्श युवा ग्राम सभा का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि मॉडल यूथ ग्राम सभा युवाओं में सहभागिता आधारित लोकतंत्र की भावना को सशक्त करेगी। ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा भारत, सक्षम भारत और सबका साथ, सबका विकास के विजन को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

 

डॉ. चौहान ने बताया कि संस्थान इस पहल के राज्य स्तरीय क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएगा। पहले चरण में इसे देश के जवाहर नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में लागू किया जाएगा, जहां विद्यार्थियों को ग्राम सभा की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। आगामी चरणों में इस पहल को अन्य विद्यालयों तक भी विस्तारित करने की योजना है।