नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 17 जनवरी 2026 तक एमडीयू के सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज से संबद्ध नॉर्थ ज़ोन के विभिन्न विवि की महिला क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।
खेल निदेशक एवं एमडीयू खेल परिषद सचिव डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट से पहले 10 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे टीम प्रबंधकों की बैठक तथा टीमों का पंजीकरण किया जाएगा। इस दौरान प्रतियोगिता से जुड़े नियमों, कार्यक्रम और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन एआईयू के निर्धारित मानकों और नियमों के अनुरूप किया जाएगा।
Girish Saini 


