एमडीयू शैक्षणिक परिषद (एसी) के सदस्य मनोनीत
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू एक्ट के स्टैच्युट 13 के प्रावधानों के तहत इमसॉर के एसोसिएट प्रोफेसर डा. जगदीप सिंगला, एनवायरमेंट साइंसेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. मीनाक्षी, शिक्षा विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. वनिता रोज तथा राजकीय महाविद्यालय, पलवल की प्राचार्या डा. अर्चना वर्मा को शैक्षणिक परिषद का सदस्य मनोनीत किया है।
कुलसचिव डा. कृष्ण कांत ने बताया कि बतौर शैक्षणिक परिषद सदस्य डा. जगदीप सिंगला, डा. मीनाक्षी व डा. वनिता रोज की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से दो वर्ष तथा डा. अर्चना वर्मा की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से 31 अगस्त 2026 तक की गई है।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
