फिरोजपुर में सरकारी व एडेड स्कूलों के बच्चों की पंजाबी और मैथ्स विषय का लर्निंग आउटकम सर्वे करवाएगी नीति आयोग

डिप्टी कमिश्नर ने सभी अभिभावकों से इस सर्वे के लिए 26 व 27 मार्च को बच्चों को हाजिरी सुनिश्चित करने की अपील की

फिरोजपुर में सरकारी व एडेड स्कूलों के बच्चों की पंजाबी और मैथ्स विषय का लर्निंग आउटकम सर्वे करवाएगी नीति आयोग

फिरोजपुर: नीति आयोग की तरफ से एसपिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में शामिल फिरोजपुर जिले के पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों का पंजाबी और मैथ्य विषय पर लर्निंग आउटकम सर्वे 26 व 27 मार्च को करवाया जाएगा। ये जानकारी डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक में दी। उन्होंने कहा कि ये सर्वे सिर्फ सरकारी व एडेड स्कूलों में होगा। डिप्टी कमिश्नर ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस सर्वे वाले दिन अपने पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की स्कूल में हाजिरी को सुनिश्चित करें।

उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि इस सर्वे की तैयारी के लिए टीचर्स की तरफ से सभी विद्यार्थियों को स्टडी मटीरियल वितरित कर दिया गया है। इसके बावजूद अगर अभिभावकों व स्टूडेंट्स में कोई दुविधा है तो वह अपने स्कूल में आकर अध्यापकों से मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक रूटीन की तरह सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर अढ़ाई बजे तक ड्यूटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों को निर्देश दिया गया है वह समस्या लेकर आने वाले स्टूडेंट्स की अच्छी तरह से गाइड करें और बच्चों को समझाते वक्त करोना वायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें। बच्चों के साथ कम से कम एक मीटर का फासला जरूर बनाकर रखें। उन्होंने इस सर्वे के लिए सभी अभिभावकों का सहयोग भी मांगा ताकि इस सर्वे को फिरोजपुर में सफल बनाया जा सके।