पोस्टर मेकिंग में निशिका और मेहंदी में प्रकृति ने बाजी मारी

पोस्टर मेकिंग में निशिका और मेहंदी में प्रकृति ने बाजी मारी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्राचार्या डॉ महाश्वेता एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने में अहम हैं। कार्यक्रम में पहले दिन आयोजित पोस्टर मेकिंग व मेहंदी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में निशिका प्रथम, आरती दूसरे व रूपाली तीसरे स्थान पर रही। वहीं, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रकृति प्रथम, सुषमा व नितेश दूसरे और काजल तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी व पूनम अत्री ने निभाई।