नौवां ग्रामोत्सव 19 जनवरी को, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा होंगे मुख्य अतिथि

आरएसएस के हरियाणा प्रांत संघचालक प्रताप सिंह बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे।

नौवां ग्रामोत्सव 19 जनवरी को, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा होंगे मुख्य अतिथि

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में नौवें ग्रामोत्सव का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि, हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा तथा मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा प्रांत संघचालक प्रताप सिंह शिरकत करेंगे।

शहीद चंद्रशेखर आजाद सेवा समिति द्वारा आयोजित इस ग्रामोत्सव में जटेला धाम तपोभूमि के महंत स्वामी राजेंद्र दास का सानिध्य रहेगा। गांव में स्वावलंबन, संस्कार और महिला उत्थान के अनेक प्रकल्प इस ग्रामोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेंगे। समिति संयोजक सतपाल व कार्यक्रम संयोजक प्रतीक ने बताया कि 19 जनवरी को सुबह दस बजे उत्सव प्रारंभ होगा, जिसमें रागनी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कलाकार गगन हरियाणवी, बिंदर दनोदा, रामकेश जीवनपुरिया अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। 

इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आधार केंद्र पर आधार अपडेट तथा साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी, स्वास्थ्य जांच शिविर के अलावा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग तथा रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। इस ग्रामोत्सव में महिला श्रृंगार, खाद्य एवं पेय सामग्री व कपड़ों के स्टाल भी लगेंगे, जहां लोग हस्तकला व लघु उद्योग द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन, दामण, चुंदड़ी, कुर्ता पाजामा, खादी का कपड़ा, घर के बने बिस्किट, पंचगव्य आधारित उत्पादों के अलावा घी, दूध, पनीर, च्यवनप्राश, मुरब्बा, अचार आदि खरीद सकेंगे।