पत्रकारिता विभाग में समाचार पत्र प्लेसमेंट परीक्षा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शुक्रवार को समाचार पत्र प्लेसमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने बताया कि इस प्लेसमेंट परीक्षा में 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र में इंटर्नशिप तथा प्रशिक्षु पत्रकार के लिए ये लिखित परीक्षा ली गई है।
विभाग में आयोजित मेंटर-मेंटी सत्र में प्राध्यापक सुनित मुखर्जी तथा डा. नवीन कुमार ने अपने संबंधित मेंटी-विद्यार्थियों का विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन किया। इन सत्रों में विशेष रूप से शैक्षणिक लक्ष्य प्राप्ति, कॅरियर रोडमैप, विभाग में नियमित हाजिरी, सामाजिक सरोकार तथा सामुदायिक पहल आदि विषयों पर मंथन हुआ। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इन सत्रों में भाग लिया।