नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने संभाला कार्यभार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर कार्यभार संभाला लिया है। इस मौके पर सभी राजपत्रित अधिकारियो ने उनका स्वागत किया है।
2014 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भौरिया कार्यभार संभालने से पहले कमाडेंट 5th बटालिन एचएपी, मधुबन व एसपी एचएसएनसीबी के पद पर तैनात रहे है। इससे पहले वे युमनानगर, अंबाला व कुरुक्षेत्र मे भी पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके है। इस अवसर पर एएसपी वाए.वी. आर. शशिशेखर, एएसपी प्रतीक अग्रवाल व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने अपनी प्राथमिकताओं बारे बताते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य कानून व्यवस्था स्थिति को बनाए रखना, अपराध की रोकथाम करना व अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करना है। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने नही दिया जायेगा। जो भी कोई व्यक्ति कानून के खिलाफ जाकर कार्य करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहतक पुलिस अथक प्रयास करेगी कि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके तथा आपराधिक वारदातों को जल्द से जल्द हल किया जाए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था, नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री, अवैध कारोबार आदि को हल करने के लिए भी उचित कदम उठाएं जाएगे। लोगों की शिकायतो को भी प्रभावी तरीके से हल करने के प्रयास किए जाएगे।