नवनियुक्त डीसी धीरेंद्र खड़गटा सुनेंगे समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं
डीसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में समाधान शिविर का आयोजन आज।

रोहतक, गिरीश सैनी। सोमवार 11 नवंबर को सुबह डीसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे।
नगराधीश अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर आयोजित करनागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी आमजन समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या रख सकता है। अब नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे। समाधान शिविर को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं।