नए जीएसटी रिफार्म से आम लोगों का जीवन सरल और सुलभ होगाः राज्यसभा सांसद जांगड़ा

रोहतक, गिरीश सैनी। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने नए जीएसटी रिफार्म्स को जनता के लिए बड़ा उपहार बताया है। उन्होंने कहा कि भारत इस समय जीएसटी संग्रह में विश्व के आधुनिक और विकसित देशों में काफी ऊपर आ गया है। उन्होंने कहा कि इसमें पारदर्शिता और ईमानदारी भी है। नए जीएसटी रिफार्म से आम लोगों का जीवन सरल और सुलभ होगा।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भाजपा कार्यालय "मंगल कमल" में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने राजमर्रा की कई चीजों पर जीएसटी को पांच प्रतिशत तक किया है और कई वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर भी किया है। उन्होंने कहा कि वस्तुओं का दाम घटने से लोग अधिक खरीददारी करेंगे और देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी। जितना उत्पादन बढ़ेगा उसी गति से देश उन्नति करेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भविष्य के सपनों के मुताबिक जीएसटी रिफार्म किया है। नवरात्रि पर्व के पहले ही दिन से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो गए। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से व्यापारी, उद्योगपति और आम आदमी आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत होगा।
एक सवाल को जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग भ्रम फैलाने में जुटे हैं, उन्हें जनता की लाभ-हानि से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अब जीएसटी रिफॉर्म से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा जीएसटी सुधारों का हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह खरक, जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका, नागेंद्र शर्मा, महंत सतीश दास आदि मौजूद रहे।