इनर व्हील क्लब की नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार
लगभग 25 चिकित्सकों एवं सीए को किया सम्मानित।

रोहतक, गिरीश सैनी। इनर व्हील क्लब, रोहतक की नई कार्यकारिणी ने गत दिवस कार्यभार संभाल लिया। औपचारिक इंस्टालेशन सेरेमनी में क्लब की नई अध्यक्ष डॉ. कमलेश मलिक को पूर्व अध्यक्ष ने कार्यभार सौंपा। नई कार्यकारिणी में अंजू जैन को सचिव, डॉ. किरण सोनी को उपाध्यक्ष, पूनम गुप्ता को कोषाध्यक्ष, शकुंतला मेहता को आईएसओ एवं डॉ सोनिया मलिक को क्लब एडिटर का दायित्व सौंपा गया है।
क्लब एडिटर डॉ सोनिया मलिक ने बताया कि क्लब का इस वर्ष का थीम स्टेप अप एंड लेड बाई एक्जैंपल है। सभी पदाधिकारियों ने क्लब की आगामी गतिविधियों के रोडमैप के लिए सुझाव दिए और अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का विश्वास दिलाया। डॉक्टर्स डे / सीए डे के उपलक्ष्य में क्लब के सदस्यों द्वारा शहर के लगभग 25 चिकित्सकों एवं चार्टेड अकाउंटेंट्स को भी सम्मानित किया गया।