पत्रकारिता विभाग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन

पत्रकारिता विभाग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन

रोहतक, गिरीश सैनी। महान स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पूर्व दिवस पर एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित पुष्पांजलि तथा स्मृति नमन कार्यक्रम में नेताजी के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया गया तथा उनके पोट्रेट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

 

कार्यक्रम के संयोजक, प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनकी संघर्ष गाथा तथा राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत की स्वतंत्रता में नेताजी द्वारा स्थापित आज़ाद हिन्द फौज का विशेष योगदान है, जिसने की अंग्रेजी सरकार की चूलें हिला दी थी। विभाग के प्राध्यापक डॉ नवीन कुमार ने नेताजी के प्रेरणादायी नारे- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा का उल्लेख किया।


कार्यक्रम में उपस्थित कुरुक्षेत्र विवि के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के सहायक प्रोफेसर डॉ प्रदीप राय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रभावशाली संचारकर्ता थे, जिन्होंने भारत के जनमानस में आज़ादी के लिए जोश, जूनून भर दिया।

 

इस दौरान राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू कॉलेज, झज्जर की प्राध्यापिका डॉ कविता दहिया ने हरियाणा के देहात में नेताजी की अपार लोकप्रियता तथा आज़ाद हिन्द फौज के प्रति जुनून बारे बताया। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो हरीश कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने समावेशी भारत का सपना देखा था। आज ज़रूरत है कि भारत के युवा एक समतामूलक समाज, समावेशी, सहिष्णु राष्ट्र बनाने के लिए योगदान दें। इस दौरान एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बेनुल तोमर, सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रिया व डॉ. कुलदीप, शोधार्थी विनोद, पंकज, आशु व शिखा सहित विद्यार्थियों ने नेताजी के पोट्रेट पर पुष्पांजलि अर्पित की।