दोआबा कॉलेज में नैट सैवी कंपीटीशन आयोजित

दोआबा कॉलेज में नैट सैवी कंपीटीशन आयोजित
दोआबा कॉलेज में नैट सैवी कंपीटीशन में भाग लेते विद्यार्थी ।  

जालन्धर, 10 नवंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट डिपार्टमेंट ऑफ कम्पयूटर साईंस एवं आई.टी. द्वारा नैट सैवी कंपीटीशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. नवीन जोशी- विभागध्यक्ष, प्रो. गुरसिमरन सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का कम्पयूटर साईंस एवं आई.टी. विभाग विद्यार्थियों के लिए समय समय पर आई.टी. क्षेत्र से संबंधित गतिविधियां, सैमीनारस, वर्कशॉपस, आदि करवाता रहता है ताकि विद्यार्थियों को कम्पयूटर  साईंस एवं आई.टी. के क्षेत्र में तेजी से आ रहे बदलावों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान की जा सके जिससे वह आई.टी. उद्योग के लिए बढिय़ा तैयार हो पाते हैं।  

इस मौके पर नैट सैवी कम्पीटीशन में कम्पयूटर साईंस एवं आई टी के 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने ने 40 मिनट में इंटरनेट से सामग्री इक्कठी कर विशेष डाक्यूमेंट तैयार किया। तानिया वैद ने प्रथम, पीहू ने द्वितीय अरमान व नितिन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुस्कान व सूरज ने कांसोलेशन प्रस्ताव जीता।  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी व प्रो. गुरसिमरन सिंह ने विजयी विद्यार्थीयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।