पीपीटी प्रेजेंटेशन में नेहा, पोस्टर मेकिंग में राघव औऱ स्लोगन राइटिंग में चिंकी रही प्रथम

पीपीटी प्रेजेंटेशन में नेहा, पोस्टर मेकिंग में राघव औऱ स्लोगन राइटिंग में चिंकी रही प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज के विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में ओजोन दिवस पर पीपीटी प्रेजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि विज्ञान जैसे जीवंत विषय को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये।

 

निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. पूजा चावला, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी और डॉ. अंजू देसवाल ने निभाई। पोस्टर मेकिंग में राघव प्रथम, दीपांशी व श्वेता दूसरे और साक्षी तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग में चिंकी ने प्रथम, नजर ने दूसरा व सानवी व मीरा ने तीसरा स्थान पाया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में नेहा यादव प्रथम रही।

 

इस दौरान कार्यक्रम संयोजिका डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ सविता, प्रतिभा, डॉ. मनीषा, डॉ. हिना, डॉ. ज्योति यादव, डॉ. सीमा रानी, ज्योति, सरयू, रीतू आदि मौजूद रहे।