एमकेजेके की नेहा सर्वश्रेष्ठ एनएसएस वालंटियर श्रेणी में प्रथम
                            रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका नेहा को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में समारोह में यूनिवर्सिटी स्तर पर सर्वश्रेष्ठ वालंटियर की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने छात्रा नेहा को बधाई व शुभकामनाएं दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफ़िया जाखड़ एवं डॉ सविता मलिक ने नेहा की इस उपलब्धि की सराहना की।
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
