राष्ट्रीय खेलों में गौड़ कॉलेज की नेहा ने नेट बॉल में जीता स्वर्ण पदक
रोहतक, गिरीश सैनी । गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में स्थानीय गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा ने नेट बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। कॉलेज प्रांगण में विजेता खिलाड़ी का प्राचार्य व खेल समिति द्वारा स्वागत किया गया।
प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने नेहा को बधाई देते हुए कहा कि खेल मानव शरीर को सही आकार में रखने और ताकत, सहनशीलता व धैर्य विकसित करने में मदद करते हैं।
Girish Saini 

