शतरंज में नीरू, बैडमिंटन में मीनू ने बाजी मारी

शतरंज में नीरू, बैडमिंटन में मीनू ने बाजी मारी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय के खेल विभाग के तत्वावधान में बुधवार को इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने कहा कि खेल केवल समय व्यतीत करने का जरिया नहीं है, बल्कि खेलों में कैरियर बनाने की भी अपार संभावना है। खेल विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने बताया कि शतरंज, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन के मुकाबलों में विद्यार्थियों ने अपना दम-खम दिखाया।

कैरम डबल्स में नितिन व नितेश प्रथम रहे, जबकि कैरम बोर्ड में नितिन ने बाजी मारी। शतरंज में नीरू विजेता बनी। बैडमिंटन महिला वर्ग में मीनू तथा पुरुष वर्ग में रोहित प्रथम रहे। बैडमिंटन डबल्स महिला वर्ग में मीनू व अनु, मिक्सड डबल्स में रोहित व संचिता तथा स्टाफ वर्ग में पवन व विनोद शर्मा विजेता बने। खो-खो में दिव्या व नितिन की टीम विजयी रही। रेफरी की भूमिका डॉ सोन किरण, निधि अत्री, पवन, राखी व राजेश ने निभाई। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ सविता शर्मा, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, विनोद, रवि, जगबीर, संदीप सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।