व्यक्ति की तन्दरूस्ती के लिए खेलें जरूरी: मनीष तिवारी

साहिबजादा फतेह सिंह यूथ क्लब द्वारा आयोजित पहले विशाल कबड्डी कप में हुए शामिल

व्यक्ति की तन्दरूस्ती के लिए खेलें जरूरी: मनीष तिवारी

श्री आनंदपुर साहिब, 16 अक्टूबर, 2021: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि स्वस्थ व्यक्ति ही समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकता है और खेलों से ही फिटनेस बरकरार रखी जा सकती है।
सांसद तिवारी साहिबजादा फतेह सिंह यूथ क्लब एवं ग्राम पंचायत नंदीपुर द्वारा आयोजित पहले विशाल कबड्डी कप में पहुंचे थे। उन्होंने इस अवसर पर क्लब के प्रयासों की सराहना की और स्वस्थ व्यक्ति के जीवन में खेलों के महत्व का जिक्र किया और कहा कि समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए हमारा स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।  इससे नशों के कोहड़ से बचने में भी मदद मिलेगी।
इस मौके पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल4 डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, एडवोकेट राणा विश्व पाल सिंह, हरदीप सिंह, बलवंत सिंह, रणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे।