हिंदू कॉलेज में एनसीसी रैंक वितरण समारोह आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा रैंक वितरण समारोह आयोजित किया गया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. राजेश ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि, लेफ्टिनेंट आलोक कुमार ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा के साथ सभी रैंक धारकों को रैंक लगाकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में सीनियर अंडर ऑफिसर रुद्राक्षी, अंडर ऑफिसर रोहित, मनजीत व खुशबू, सी.एच.एम. गौरव व सार्जेंट हिमांशु शामिल हैं। गत वर्ष सराहनीय कार्य करने वाले कैडेट्स रवीना, दीप्ति व नवीन को भी पदक से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने सभी कैडेट्स को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर रुद्राक्षी ने किया।
Girish Saini 

