दोआबा कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स सम्मानित
जालन्धर, 20 फरवरी, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के एनसीसी विभाग के 2 कैडेट्स कशिश- एयर विंग तथा तरण बादशाह- आर्मी विंग ने गणतन्त्र दिवस की परेड में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व एनसीसी इंचार्ज- लैफ्टिनेंट प्रो. राहुल भाद्ववाज ने इन दोनो कैडेट्स को कॉलेज में इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का एनसीसी विभाग विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने व आत्म विश्वास का संचार करने में अहम भूमिका निभा रहा है जिसके बलबूते पर विद्यार्थी अपने जीवन में मेहनत कर हर क्षेत्र में सफल हो रहें हैं।
City Air News 


