नायब सरकार बनी कमजोर व वंचित वर्ग के हितों की रक्षकः कैबिनेट मंत्री गंगवा
सूर्य कवि बाजे भगत जयंती पर पहरावर में समारोह आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समाज के कमजोर व वंचित वर्ग के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है। कैबिनेट मंत्री बुधवार को सैन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव पहरावर में आयोजित सूर्य कवि बाजे भगत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व वंचित समाज के लोगों की चिंता करके उनके उत्थान में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का निर्णय लेकर ऐतिहासिक कार्य किया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में अनुसूचित जाति, पिछड़ा व वंचित वर्ग के लोगों के साथ लगातार अन्याय होता था। योग्य उम्मीदवारों को नौकरियों से वंचित कर दिया जाता था, क्योंकि समाज के इस वर्ग के पास न तो पैसे थे और न ही सिफारिश।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैकलॉग पूरा करने की बात कही है। समाज को जो घाटा हुआ है उसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है। सरकार द्वारा सभी महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाई जा रही है।
कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों से सूर्य कवि बाजे भगत से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि कलाकार मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षाप्रद संदेश समाज में अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सूर्य कवि बाजे भगत ने हमेशा ही संस्कार, संस्कृति व धर्म को अपने शब्दों में प्रयोग कर समाज के सामने रखा था। कैबिनेट मंत्री ने भवन निर्माण कार्य के लिए ट्रस्ट को 11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने संबोधन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लंबे समय तक समाज के पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत तत्कालीन सरकारें पिछड़े वर्ग के युवाओं के नौकरियों के आवेदन फार्म भी रद्द कर देती थी। सांसद जांगड़ा ने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों स्थानों पर पिछड़ा वर्ग से संबंधित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री है और समाज के पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने की शुरुआत हो चुकी है। सांसद जांगड़ा ने अपने सांसद निधि कोष से ट्रस्ट को 11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने अपने संबोधन में बाजे भक्त द्वारा समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने में दिए योगदान का जिक्र करते हुए घोषणा की कि भवन का एक तल नगर निगम द्वारा बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में देश मेरी प्रेरणा नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। साथ ही, कबड्डी खिलाड़ी तनु सेन व तैराकी खिलाड़ी इशांत को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका, प्रदेश महासंपर्क प्रभारी नागेंद्र शर्मा, युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर, पार्षद प्रवीण कौशिक व बिजेंद्र बैरागी, सेन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सुरेश राणा, श्रीपाल राणा, जय सिंह मोखरा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।