पीटीसी सुनारिया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित

पीटीसी सुनारिया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। गांव सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन पीटीसी सुनारिया के एसपी ध्यान सिंह के आदेशानुसार किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीएसपी कुलबीर सिंह के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके योगदान को श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया गया। सभी अधिकारियों एवं प्रशिक्षणरत कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।