राष्ट्रीय एकता शिविर एमडीयू में 4 नवम्बर से
                        रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में 4 से 10 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर की तैयारियों के संबंध में एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शिविर के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न समितियों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान प्रो. दिव्या मल्हान, डॉ. अंजु पंवार, डॉ. अभिमन्यु मलिक, प्रो. सोनू देहमिवाल, प्रो. दीपक कौशिक, डॉ. रितु गिल, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. मनीषा सहित विभिन्न अधिकारी, शिक्षक एवं एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।
बैठक में आवास, आतिथ्य, पंजीकरण, परिवहन, मंच व्यवस्था, अनुशासन तथा चिकित्सा सहायता जैसी समितियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी सदस्यों ने शिविर के दौरान उत्कृष्ट समन्वय, अनुशासन और सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अपने सुझाव साझा किए। प्रो. सविता राठी ने सभी संयोजकों, सदस्यों एवं स्वयंसेवकों को अपने-अपने उत्तरदायित्वों को पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से निभाने का आह्वान किया।
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
