यूआईईटी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया

यूआईईटी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया

रोहतक, गिरीश सैनी। विद्यार्थियों में नवाचार, अनुसंधान और तकनीकी विकास के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 मनाया गया।

 

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत नवाचार और तकनीकी विकास के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने दैनिक जीवन में प्रौद्योगिकी के प्रभाव का उल्लेख किया। उन्होंने युवाओं से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा तथा डीन आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में परियोजना प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परियोजना प्रदर्शनी का समन्वयन डॉ. दीपक छाबड़ा ने, भाषण प्रतियोगिता का समन्वयन डॉ. विपिन ने तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का समन्वयन डॉ. मंजू बाला ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डा. कविता तथा डा. योगेश कुमार ने किया। परियोजना प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा 50 से अधिक अभिनव परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया।


इस दौरान डीन, फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. सोनिया, डॉ. विनीत सिंगला, डॉ. प्रभाकर, डॉ. सोनिया, डॉ. ईशा, डॉ. मीना, डॉ. विपिन, डॉ. सहदेव, डॉ. अनु, डॉ. सविता खत्री, डॉ. नेहा, डॉ. चंचल, डॉ. अमिता और डॉ. रीनू सहित शोधार्थी, विद्यार्थी एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।