विश्व बौद्धिक संपदा दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार 26 अप्रैल को

विश्व बौद्धिक संपदा दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार 26 अप्रैल को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का सेंटर फॉर आईपीआर स्टडीज 26 अप्रैल को फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के सहयोग से विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करेगा।

सेंटर फॉर आईपीआर स्टडीज के निदेशक एवं इस राष्ट्रीय सेमिनार के कन्वीनर प्रो. हरीश दूरेजा ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगे। हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में पीएफसी टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फॉरकास्टिंग एंड एसेसमेंट काउंसिल की अध्यक्ष संगीता नागर, पेटेंट इनफार्मेशन सेंटर, एचएससीएसआईटी, डीएसटी, हरियाणा के वैज्ञानिक डा. राहुल तनेजा, दिल्ली विश्वविद्यालय से डा. अश्विनी सिवाल तथा मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पेटेंट कार्यालय, दिल्ली के एग्जामिनर ऑफ पेटेंट्स एंड डिजाइंस डा. संदीप यादव बतौर वक्ता शिरकत करेंगे। डा. राजीव कुमार कपूर इस सेमिनार के को-कंवीनर, डा. राकेश कुमार मरवाह आयोजन सचिव तथा डा. कपिल मल्होत्रा सह आयोजन सचिव हैं। यह कार्यक्रम 26 अप्रैल को एफडीसी कांफ्रेंस हॉल में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।