मिलट पर एमडीयू में राष्ट्रीय सेमिनार 9 अक्टूबर को

मिलट पर एमडीयू में राष्ट्रीय सेमिनार 9 अक्टूबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज तथा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के संयुक्त तत्वावधान में 9 अक्टूबर को- मिलट ओ मिलट: कल्टीवेंटिंग कुलिनरी एक्सीलेंस फॉर सोशियो-इकोनॉमिक चेंज एंड इनक्लूसिविटी विषयक नेशनल सेमिनार का आयोजन करेगा।

चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक, आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया तथा सीडीएस निदेशक प्रो. राधेश्याम ने बताया कि रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन डा. शरणजीत कौर बतौर मुख्यातिथि इस राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। प्रतिष्ठित शेफ मंजीत सिंह गिल बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर इस नेशनल सेमिनार में शिरकत करेंगे तथा शेफ केके पंत की-नोट स्पीकर होंगे। यह कार्यक्रम स्वराज सदन में प्रात: 10 बजे से शुरू होगा।