राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर कोः सीजेएम

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर कोः सीजेएम

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में स्थानीय न्यायिक परिसर में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे विभिन्न न्यायालयों में लंबित अपने मुकदमों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवा कर शीघ्र व स्थाई समाधान करवाएं।

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेशानुसार शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूची अनुसार हर खंड के तीन-तीन  शिक्षकों को प्रमाणपत्र व पौधा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए फ्लड रिस्पांस एंड रिलीफ ऑपरेशन टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को सहायता पहुंचाना है। सीजेएम ने कहा कि प्राधिकरण की पैनल टीम द्वारा रोहतक जिला में अनेक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके।